शादी समारोह में नाच के दौरान गो’ली चलने और मा’रपीट की खबरें आपने सुनी होंगी। मगर बिहार के सुपौल जिले में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों ने नॉनवेज खाने पर हुए वि’वाद के बाद कैटरर्स की धु’नाई कर दी। इस दौरान तीन युवक गंभीर रूप से घा’यल हो गए। मामला त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र का है। कैटरिंग के युवकों ने बारातियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
जानकारी के मुताबिक त्रिवेणीगंज में बुधवार रात बघला गांव से बारात आई। बारातियों ने भोज के दौरान कैटरर्स से ज्यादा मीट मांगा। तभी कुछ बारातियों का कैटरिंग के युवकों से वि’वाद हो गया और बारातियों ने उन्हें पी’टना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में कैटरिंग में आए सभी 13 युवकों की पि’टाई हुई है। जिनमें से तीन को गं’भीर चो’टें आई हैं। घाय’लों का नाम 22 वर्षीय सुमित कुमार, 24 वर्षीय अजय कुमार और 22 वर्षीय मन्नू कुमार बताया जा रहा हैं।
मन्नू कुमार ने बताया कि वे लोग सभी मेहमानों को खाना खिला रहे थे। तभी एक बाराती ज्यादा मीट मांग रहा था। कैटरर्स खाना परोस रहे थे। तभी बाराती गाली-गलौज करने लगे। कैटरर्स ने इसका वि’रोध किया तो उनकी पि’टाई कर दी।
कैटरर्स ने बारातियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
स्थानीय लोग सभी घा’यलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। ड्यूटी पर तैनात डॉ दीपक कुमार ने बताया कि तीन युवक घा’यल हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में कैटरर्स युवकों ने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन भी दिया है। इस संबंध में संपर्क करने पर थाने में उपस्थित एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Be First to Comment