बिहार के मधुबनी में भीषण सड़क हा’दसे में एक बच्ची की द’दर्नाक मौ’त हो गई है। बताया जा रहा है कि यह सड़क हा’दसा ऑटो और बस के बीच हुई है। फुलपरास-खुटौना मुख्य सड़क पर बेकाबू बस व विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो की ट’क्कर हो गयी। इस घ’टना में ऑटो बुरी तरह से क्ष’तिग्रस्त हो गया है। वहीं, ऑटो में सवार सभी यात्री भी घा’यल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घट’ना नगर पंचायत क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिसवा बरही के निकट हुई। फुलपरास-खुटौना मुख्य सड़क पर बस व विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो की ट’क्कर हो गयी। इस हा’दसे में 12 साल की बच्ची की मौ’त हो गई।
हा’दसे में ऑटो सवार छह लोग गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गये। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद सभी घा’यलों को चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है। मृ’त बच्ची की पहचान साक्षी कुमारी, पिता भुवनेश्वर कुमार यादव, सिसवा बरही के रूप में की गई है। वह ऑटो से जा रही थी।
इसके साथ ही इस हा’दसे में ऑटो सवार रोहन कुमार झा , सहदेव यादव, राधा देवी, नीतू देवी, मीनाक्षी कुमारी, विभा देवी घा’यल हो गए। इन लोगों को इलाज के लिए ग्रामीण लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, इस घ’टना की सुचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बस को अपने क’ब्जे में ले लिया है। इसके अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर ज’ख्मी लोगों से घट’ना की जानकारी ली।
इस घट’ना को लेकर ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खुटौना की तरफ से एक बस तेज र’फ्तार से फुलपरास की ओर जा रही थी। उसी समय सामने से फुलपरास की ओर से एक ऑटो खुटौना की ओर जा रहा था। तेज र’फ़्तार के कारण ऑटो और बस के अचानक सामने आ जाने से दोनों में ट’क्कर हो गई। टक्क’र के बाद बस अनियं’त्रित होकर मध्य विद्यालय की चहारदीवारी तोड़ते हुए विद्यालय भवन में जा घुसी। इससे बड़ा हा’दसा होते-होते टल गया। इधर, इस घट’ना के बाद से विद्यालय के शिक्षक सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे है।
Be First to Comment