Press "Enter" to skip to content

बिहार में लू’टपाट कर रहे बद’माशों को पानी में डु’बा-डु’बाकर मा’रा; एक की मौ’त 2 की हा’लत गं’भीर

बिहार के समस्तीपुर में पटोरी-धमौन मार्ग पर बुधवार शाम सीएसपी संचालक से राशि लू’टने के प्रयास में पकड़े जाने के बाद भीड़ की पि’टाई से ज’ख्मी हुए एक अ’पराधी विकास कुमार ने इलाज के दौरान द’म तो’ड़ दिया। वहीं दो अपरा’धियों की चिकित्सा गंभीर हा’लत में सदर अस्पताल, समस्तीपुर एवं डीएमसीएच में करायी जा रही है।

बीहट के युवक की समस्तीपुर में पीट-पीटकर हत्या, दूसरा गंभीर - Behatchar(39)s  youth was beaten to death in Samastipur, another serious - Bihar Samastipur  Crime News

इस संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि लू’ट के प्रयास के मामले की एफआईआर दक्षिणी धमौन निवासी सीएसपी संचालक संतोष राय के बयान पर पटोरी थाना में दर्ज की गई है। जिसमें वैशाली जिले के देसरी थाना स्थित नयागंज निवासी महेश राय के पुत्र विकास कुमार, कालू राय के पुत्र रवि राय एवं चमरू सिंह के पुत्र पिंकेश कुमार को नामजद किया गया है। तीनों आरो’पियों पर पिस्तौ’ल रखने एवं लगभग एक दर्जन राउंड गो’लियां चलाने का आरो’प है।

बुधवार शाम एसबीआई की पटोरी शाखा से राशि निकाल कर ले जा रहे सीएसपी संचालक दक्षिणी धमौन निवासी संतोष राय एवं इनायतपुर निवासी प्रेम कुमार को तीन अपरा’धियों ने पिस्तौल का भय दिखा पटोरी-धमौन मार्ग पर रोककर राशि लू’टने का प्रयास किया था। उसी क्रम में राहगीर तथा आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से तीनों अपरा’धियों को पकड़ने के बाद ईं’ट, ला’ठी, डं’डे से बेरहमी से पिटा’ई कर उसे मर’णासन्न कर दिया था।

भीड़ जुटने पर लु’टेरे चवर की ओर फरा’र हो गये। घट’नास्थल पर सड़क के दोनों ओर खेत में पानी था। गो’ली चलाते पानी में भाग रहे अपरा’धियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहीं पानी में डुबा-डुबाकर तीन बद’माशों की पि’टाई की। गिर’फ्तार बद’माश विकास की मौ’त हो गई। अन्य बद’माश रवि राय और पिंकेश की हालत नाजुक है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि लू’ट के प्रयास की घ’टना के बाद भीड़ की पिटा’ई से गं’भीर रूप से ज’ख्मी तीनों अपरा’धियों को बुधवार देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां से तीनों को गं’भीर अवस्था में सदर अस्पताल, समस्तीपुर रेफर कर दिया गया था। इनमें विकास कुमार की मौ’त इलाज के दौरान बुधवार रात लगभग 200 बजे सदर अस्पताल, समस्तीपुर में हो गई। गुरुवार को श’व का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलवक्त रवि की चिकित्सा सदर अस्पताल समस्तीपुर एवं पिंकेश कुमार की चिकित्सा डीएमसीएच, दरभंगा में की जा रही है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *