मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान के बाद उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंपने की अटकलें तेज हो गई। नीतीश ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहते हैं और इन्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। इसपर जेडीयू ने सफाई दी है।
नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम का संकेत किसी एक व्यक्ति की ओर नहीं था, तेजस्वी बगल में खड़े थे इसलिए उन्होंने हाथ से उनकी ओर इशारा कर दिया।
मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने बोला था कि नई पीढ़ी के लोगों को आगे लाना ही पड़ेगा। ये हमारी परंपरा रही है। सीएम ने कुछ नया नहीं कहा। इसके लिए उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया। सीएम नीतीश ने बगल में खड़े तेजस्वी यादव की ओर इशारा कर दिया। उनकी जगह कोई और होता तो उनकी ओर इशारा कर देते। उनका किसी एक शख्स से मतलब नहीं है, बल्कि वे पूरी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
क्या कहा था नीतीश ने?
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में मीडिया से बातचीत में उनके भविष्य के सियासी कदमों से जुड़े सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपने लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। बल्कि युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। फिर नीतीश ने अपने पास खड़े तेजस्वी की ओर इशारा कर कहा कि हम इन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि नीतीश कुमार बिहार की सत्ता की कमान तेजस्वी यादव को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद वे लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष को एकजुट करके पीएम पद की दावेदारी ठोकेंगे।
Be First to Comment