बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि 2024 के चुनाव के बाद जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनकर जनता की सेवा करेंगे।
गया में फलगू नदी के किनारे रबर डैम और पितृपक्ष मेला के उद्घाटन समारोह में मांझी ने नीतीश और तेजस्वी की मौजूदगी में मगही भाषा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश जी जब पीएम बनेंगे तब ना तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे।
नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में दोहराया कि वो पीएम नहीं बनना चाहते हैं, बस विपक्षी दलों को एक साथ लाना चाहते हैं। जब तेजस्वी यादव से मीडिया ने मांझी के भाषण पर पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके पास काफी जिम्मेदारियां हैं और इसके आगे उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। तेजस्वी यादव को लेकर बिहार में ये चर्चा आम हो चुकी है कि अगर नीतीश कुमार 2024 में केंद्रीय राजनीति में जाते हैं तो बिहार में उनकी ताजपोशी हो सकती है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार वर्षों से बिहार की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम उनका सहयोग करते रहेंगे। इसमें कोई भ्रम ना रहे। हम बयानबाजी करने वालों में नहीं हैं। जो 2014 में नदियों को जोड़ने, बनारस को क्योटो बनाने और नौकरी देने का वादा करके आए थे, उनके पास कुछ नहीं है दिखाने को। हम काम करने में यकीन रखते हैं।
उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि गया में बना रबर डैम नीतीश कुमार के विजन और कमिटमेंट के बारे में खुद बोलता है।
Be First to Comment