बिहार के नवादा जिला की पुलिस ने बाइक चो’रों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. नवादा की रजौली थाने की पुलिस ने भारी पैमाने पर चोरी की गई बाइक को बरामद किया है. रजौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने कुल 31 बाइक को जप्त किया है, जो अलग-अलग समय पर चोरी की गई थी.
चोरो के गिरोह के एक सदस्य के पकड़े जाने के बाद रजौली पुलिस ने पूछताछ के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से इन बाइक को बरामद किया, साथ ही साथ इस गिरोह के तीन कुख्यात चोरों को भी गिरफ्तार किया है.
ये बाइक चोर गिरोह तीन अलग-अलग गुटों में बटा हुआ था, जिसका एक गुट बाइक चोरी करता था, दूसरा बाइक को छिपाता था और तीसरा गुट बाइक खरीदार की खोज करता था. मुख्य रूप से ये चोर बाइक की चोरी कर जंगली क्षेत्र में बेचते थे जिससे अवैध शराब की ढुलाई की जाती थी. पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने मंगलवार को इस बाबत जारी विज्ञप्ति में बताया कि नवादा पुलिस द्वारा रजौली अनुमंडल क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया है.
22 अगस्त 2022 को प्राप्त सूचना के आधार पर रजौली थाना के धमनी गांव के टोला चतरो में साजन कुमार पिता शंकर यादव टोला के घर छापामारी की गई. इस क्रम में साजन कुमार के घर से चोरी की दो बाइक बरामद हुई लेकिन साजन कुमार घर से फरार पाया गया. छापामारी दल को यह सूचना प्राप्त हुई कि साजन कुमार द्वारा चोरी की बाइक रजौली थाना क्षेत्र के बारा गांव एवं सिरदला थाना क्षेत्र के पांडेडीह गांव में कुछ लोगों को बेची गई है.
पुलिस द्वारा दोनों स्थलों पर छापामारी की गई. छापेमारी में चंदन कुमार पिता रामस्वरूप पासवान, छोटन यादव पिता बालचंद यादव, साधु यादव पिता अमित यादव, मुकेश यादव पिता विजय यादव, देवानंद पासवान पिता रामबली पासवान, विपिन यादव पिता बालक यादव, राजेश पासवान पिता बिहारी पासवान सभी ग्राम बारा के घर से चोरी की एक-एक कर कुल 7 मोटरसाइकिल एवं उसी गांव में लावारिस हालत में चोरी की 6 यानी कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
सिरदला थाना क्षेत्र में पांडेडीह गांव से छापामारी के क्रम में रोड के किनारे एवं सामुदायिक भवन के पास से लावारिस हालत में चोरी की कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त रजौली थाना द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
Be First to Comment