नवादा: बिहार में जन प्रतिनिधियों और उनके परिवार की ह’त्या के मामले लगातार सामने आ रहै हैं. ताजा मामला नवादा जिले से जुड़ा है जहां एक उपमुखिया के पति की ह’त्या कर दी गई.
हत्या की इस घटना को लाठी डंडे और खंती से पीट-पीटकर अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान जिले के कोनन्दपुर पंचायत की उप मुखिया शीला देवी के पति विपिन कुमार उर्फ टीपी के तौर पर की गई है. विपिन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
पंचायत के क्षेत्र बढ़ौना गांव में वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्या का आरोप पूर्व मुखिया राजेश कुमार उर्फ बबलू पर लगा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि विपिन अपने बच्चे से मिलकर वारसलीगंज से गांव लौट रहे थे, उसी दौरान बढ़ौना गांव में घात लगाकर पंचायत के पूर्व मुखिया और उनके गुर्गों ने इस घटना को अंजाम दिया.
इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उप मुखिया के पति की मौत हो गई. परिजनों का आरोप यह भी है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष का साथ दिया और घटना घटने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया.
उल्टा उनके परिजनों को ही थाने से भगा दिया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ. मौत हो जाने के बाद भी पुलिस गंभीर नही हुई और शाम बाद इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई. हत्या के पीछे का मुख्य कारण चुनावी रंजिश और हाल के ही दिनों में हुए विवाद हैं. पंचायत के मुखिया ने बताया कि 15 अगस्त को पंचायत के एक मांझी के साथ पूर्व मुखिया राजेश कुमार उर्फ बबलू महतो ने उसके साथ मारपीट की थी. उसी की उन्होंने पंचायती की थी और गांव में लड़ाई झगड़ा नहीं करने की सलाह दी.
इसी बात का गुरह रखकर पूर्व मुखिया ने अपने गुर्गे के साथ घात लगाकर उनकी हत्या कर दी. गांव में यह भी चर्चा है कि पंचायत चुनाव में मृतक ने वर्तमान मुखिया रंजीत कुमार सिन्हा उर्फ गोल्डन के पक्ष में काम किया था. चुनाव में मिली हार से खार खाए पूर्व मुखिया ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से पंचायत क्षेत्र में तनाव और दहशत कायम हो गया है. बड़ी संख्या में पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Be First to Comment