बदायूं में एक सिरफिरे युवक ने टहलने निकले दारोगा पर अचानक ही हम’ला कर दिया। ह’मले में दरोगा को चो’ट आ गई है। दारोगा की वर्दी भी फ’ट गयी। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस टीम आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आयी। जैसे तैसे उसे काबू करके हवालात में बंद किया जा सका।
देर शाम को पुलिस लाइन में तैनात दारोगा अवधेश पारासर किसी काम से अलापुर गये थे। देर शाम को वे जोगीपुरा रोड पर स्थित एक धर्मशाला के पास रुकने के बाद पैदल ही लावेला चौक से जा रहे थे। जैसे ही जैन मंदिर के पास पहुंचे सिरफिरे युवक ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
दारोगा कुछ समझ पाते तब तक सिरफिरे ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और पीटने लगा। बीच चौराहे वर्दी में दारोगा की पिटाई देख लोग बचाने दौड़े। कई लोगों ने कोशिश की लेकिन सिरफिरा किसी के कब्जे में नहीं आया। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और उसको दबोचना चाहा लेकिन वह सिपाहियों से भी भीड़ गया। जैसे जैसे लोगों की मदद से उसे काबू करके कोतवाली ले जाया गया। कोतवाली में सिरफिर ने गाली के अलावा बात ही नही की। पुलिस ने उसको काबू करने की कोशिश की तो वह योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगा।
इसके बाद पुलिस को समझ में आ गया कि युवक मानसिक बीमार है। इसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा। प्रभारी कोतवाल आकाश कुमार ने बताया, युवक सिरफिरा है। उसको हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरोगा को चोट नहीं लगी है। हमला किया गया है। जांच की जा रही है।
इस वजह से दारोगा को पीटा
सुबह घायल हालत में दादी की रसोई के पास मिला सिरफिरे युवक का नाम राजा पुत्र चंद्रपाल निवासी बरनी ढकपुरा को एंबुलेंस से दादी की रसोई के पास से घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जैसे ही वह जिला अस्पताल पहुंचा वैसे ही वह एंबुलेंस कर्मचारी से भिड़ गया।
कर्मचारी से छूटा तो अस्पताल में तैनात होमगार्ड से भिड़ गया। जैसे तैसे उसको बचाया गया। शाम के समय उसकी हरकत देख पुलिसकर्मियों ने उसे पीट दिया। इससे वह तैश में था। इसी बीच पैदल जाते दरोगा को वह पिटाई करने वाले पुलिस कर्मी समझा और उन्हें पीट डाला।
Be First to Comment