शेखपुरा जिले के बरबीघा क्षेत्र में घर में घुसकर चो’रों ने चो’री की घ’टना को अंजाम दिया। एक दिन पहले बरबीघा नगर क्षेत्र के महादेव गंज मुहल्ला में भी चो’रों ने एक घर में घुसकर देर रात्रि लगभग दो लाख रूपए की संपत्ति चुराई थी। जबकि घरवाले सोते रह गए और चोर घर को खाली कर गया।
इसी तरह बीती देर रात्रि भी चोरी की एक घटना जयरामपुर थाना क्षेत्र के पुनेसरा गांव में घटी। घरवाले सोते रह गए और चोर घर में रखा बक्सा चुरा कर ले गया और उसमें लगभग दो लाख रूपए मूल्य के जेवरात और कपड़ा रखा हुआ था। घटना बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना के पुनेसरा गांव में घटित हुआ है।
चोरी की इस घटना को चोरों ने गांव के किसान परशुराम सिंह के घर में अंजाम दिया है। इस बाबत पी’ड़ित गृहस्वामी ने बताया चोर उनके मकान के छत पर फांद कर चढ़ने के बाद सीढ़ियों से नीचे अंदर घर में आ घुसे। एक कमरे में रखे पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात, चांदी के बर्तन और कुछ कपड़े चुरा कर लेते गए।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि परशुराम सिंह का पूरा परिवार रात्रि में सोया हुआ था। 12:00 बजे के बाद सभी लोग सो गए। 1 बजे जब वे जगे तो कमरा का दरवाजा खुला पाया। तब उन्हे घर में चोरी होने की आशंका हुई ।
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जयरामपुर थाना पुलिस को उन्होंने रात्रि 3 बजे जानकारी दी।लेकिन सुबह तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची।
इस मामले में पुलिस की शिथिलता के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने बरबीघा – गोपालबाद रोड जाम कर दिया और पुलिस की बताया जा रहा है। लगातार चोरी की घटना घटने और पुलिस को खबर करने के बाद घटना स्थल पर न पहुंचने के कारण ग्रामीण काफी नाराज है।
Be First to Comment