Press "Enter" to skip to content

सड़क हा’दसे में 40 से ज्‍यादा कांवड़िया घाय’ल, 7 की हालत गं’भीर, बस ने ट्रक में मा’री जोरदार टक्‍’कर

बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांवड़ियों से भरी बस ने पहले से रुके ट्रक में जोरदार ट’क्‍कर मा’र दी. इस हा’दसे में 40 से ज्‍यादा कांवड़ियों के घाय’ल होने की सूचना है. सभी घायलों को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

कांवड़ियों से लदी बस नेपाल से देवघर जा रही थी, जब वह नेशनल हाइवे-27 पर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

जख्‍मी कांवड़ि‍यों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क हादसे में कांवड़ियों से भरी ट्रक का अगला हिस्‍सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया. कांवड़ियों से लदी बस नेपाल से देवघर जा रही थी. कांवड़ियों की बस दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना मिलते ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया.

सड़क हादसे की घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर के पास एनएच-27 पर हुई है. बस में सवार सभी कांवड़िया नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रहनेवाले हैं. घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए कुचायकोट CHC और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सात कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की वजह एनएच-27 पर ट्रकों की अवैध पार्किंग को बताया जा रहा है. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन पर उनका नियंत्रण नहीं रहा. बस में कुल 56 कांवड़िया सवार थे. सभी नेपाल से बाबाधाम जा रहे थे.

भोपतापुर के पास एनएच-27 पर पहले से ट्रक खड़े थे. कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस तत्‍काल पहुंच गई.

Kanwariya Bus Accident

हादसे के बाद कांवड़ियों से भरी बस के परखच्‍चे उड़ गए. हादसा होने के बाद एनएच पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. हादसे में बस में सवार 56 में 40 से ज्यादा कांवड़िया घायल हो गए हैं.

इनमें महेश विश्वकर्मा, इंद्रावती सहनी, कलावती देवी, शनिचरा देवी, दुसही देवी, रामपति देवी, जगदीश चंद, तारामती देवी, बासपति देवी, दीनानाथ गुप्ता, इंद्रावती देवी, राजकुमारी देवी, राधेश्याम, प्रहलाद, तिरथ केवट, राजेश त्रिपाठी, छोटेलाल सहनी, प्रेमा देवी आदि शामिल हैं. ये सभी नेपाल के सोनौली बॉर्डर, नौतनवा, भैरहवां, लुम्बनी आदि इलाके के रहनेवाले बताए गए हैं.

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *