नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के आँती गांव में एक घर के पास बन रहे नए शौचालय को तोड़ देने का विरो’ध करने पर तीन लोगों के साथ मार’पीट की गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों में सुनीता देवी नीतीश पांडे एवं ज्योति कुमारी शामिल हैं। सुनीता देवी के देवास शंकर पांडे के द्वारा मारपीट की गई है।
जख्मी नीतीश ने बताया कि घर के पास नया शौचालय बनवा रहा था, तभी मेरे चाचा उदय शंकर पांडेय लाठी से शौचालय को तोड़ दिए। जिसका विरोध करने पर चाचा अपने पुत्र प्रिंस पांडे के साथ मिलकर हम तीनों के साथ मारपीट किया। फिलहाल घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
वहीं घायल ने कहा कि इतनी दबं’गई है कि शौचालय बनाने नहीं दे रहे हैं। घर में मां बहन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और चाचा के द्वारा शौचालय बनाने नहीं दिया जा रहा है वह कहते हैं कि सभी लोग खेत में शौचालय के लिए जाएगा घर पर शौचालय नहीं बनेगा।
हम लोग शौचालय बाहर नहीं जाना चाहते हैं बाहर जाने में मां बहन को भी अच्छा नहीं लगता है। खुले में शौच करना अच्छी बात नहीं है सरकार भी लोगों से अपील करती है।
इसी को देखते हुए घर पर शौचालय बना रहे थे उसी दौरान चाचा के द्वारा मना करने लगे नहीं मानने पर चाचा के परिवार सहित सभी लोगों ने मिलकर मेरे परिवार को बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिए हैं। जिसके बाद थाना में आवेदन देकर चाचा के प्रति कार्रवाई की मांग की है।
Be First to Comment