समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौ’फ अपरा’धियों का तां’डव देखने को मिला। जहां शुक्रवार देर रात अपरा’धियों ने एक पोल्ट्री फॉर्म संचालक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी।
दरअसल मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हाउसिंग मैदान की है जहां घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा परिहता वार्ड संख्या-2 निवासी देव कुमार राय के 25 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर राय उर्फ बुदरूक के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना है कि कल शाम वह घर से निकला था। देर रात पुलिस के द्वारा चंद्रशेखर के मौत की सूचना दी गई।
बताया जाता है कि मृतक की 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और पिछले वर्ष उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। वहीं पुलिस का बताना है की घटनास्थल पर खुन के धब्बे, चिप्स, चार कुरकुरे का पैकेट, केक, माजा जूस का बोतल पड़ा हुआ था।
आशंका जताई जा रही है कि वहां संभवत 3-4 लोग के साथ वह बैठा हुआ था। जहां किसी बात को लेकर लोगों के बीच विवाद हुआ और वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गोलीके निशान है। हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई है।
Be First to Comment