भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चंदा गांव के बधार स्थित आहर में डू’बने से किशोर की मौ’त हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
जानकारी के अनुसार मृत किशोर सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चंदा गांव वार्ड नंबर 9 निवासी अनिल यादव का 14 वर्षीय पुत्र उमा कुमार है एवं वह छठा क्लास में पढ़ता था।
इधर मृ’त किशोर के बड़े चाचा हरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम घर के सभी लोग खेत में रोपनी करने गए थे। उसी बीच वह गांव के बाधार स्थित आहार के पास खेलने चला गया। जहां खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह आहार में डूब गया। जिससे उसके मौत हो गई।
इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृ’त किशोर के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृ’त किशोर के परिजन घट’नास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से उसके श’व को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। उमा अपने दो भाई और दो बहनों में तीसरा नंबर पर है ।
एक पिता मालगुजारी पर खेत लेकर खेती करते है। बेटे के मौत के बाद मां तारा देवी रो रोकर बेसुध पड़ी है घटना के बाद मृत किशोर के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत किशोर के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Be First to Comment