सीवान में सोमवार की दोपहर दिन-दहा’ड़े अज्ञात चो’रों ने एक घर को निशा’ना बनाया और घर मे रखे लाखों रुपये के ज्वेलरी,कपड़े, बर्तन, गैस सिलेंडर समेत लाखों रुपए की संपत्ति की चो’री कर ली।
घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड़ स्थित व्यपार मंडल के समीप की है। घटना की जानकारी परिजन को सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे के समय हुआ।
पी’ड़िता की पहचान महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड़ स्थित व्यपार मंडल की रहने वाली रंजन सिंह की पत्नी बिना देवी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में पी’ड़िता ने बताया कि में बिगत 2 दिनों से अपनी मायके गोपालगंज जिले के मांझा के मुजवना भाई से मिलने के लिए गई हुई थी। जब वह सोमवार की दोपहर अपने घर पहुँची तो अंदर का नजारा देखकर आश्चर्यचकित हो गई। पीड़िता महिला ने बताया कि दरवाजा के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था।
जबकि अज्ञात चोर उनके करकटनुमा मकान के छत तोड़कर ऊपर से चोर उनके मकान में प्रवेश किये उसके बाद बारी-बारी से एक-एक करके चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर उनके कमरे में अलमीरा का लॉक तोड़कर लगभग 50 शादी,बर्तन,गैस सिलेंडर,गैस चूल्हा,तीन थान गहना समेत तकरीबन लाखों रुपये से अधिक के समानों पर हाथ साफ कर लिया। इतना ही नहीं महिला ने बताया कि चोर उनके छत के सहारे पड़ोसी के एक मोटर की भी चोरी कर ली है।
इधर महादेवा ओपी थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस की माने तो उनका कहना है कि महिला अपने घर पर मौजूद नहीं थी। वह अपने मायके गई हुई थी। आज आई है उसे मामले की जानकारी हुई है। पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अज्ञात लोगों की तलाश जारी कर दिया गया है।
Be First to Comment