बिहार के वेस्ट चंपारण के बगहा में नगर प्रशासन का बुलडोजर रेलवे की जमीन पर अवै’ध रूप से बनी करीब एक दर्जन दुकानों पर चला। जेसीबी मशीन की कार्रवाई देख हड़कंप मच गया।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर के रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण को लेकर कवायद की जा रही है। इसी क्रम में रेलवे की भूमि में बसे करीब एक दर्जन दुकानों को खाली कराते हुए उक्त भूमि को खाली कराया गया।
अमित कुमार ने बताया कि इससे पहले निर्माण एजेंसी के द्वारा अनुमंडल प्रशासन को पत्र भेजकर रेलवे ढाला के आस पास की जगहों से दुकानों को हटाने का आग्रह किया गया था।
एसडीएम के निर्देश के आलोक में नगर प्रशासन के द्वारा सभी चिन्हित दुकानदारों को नोटिस देकर भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि एक पूर्व भी नगर प्रशासन की ओर रेलवे ढाला के पश्चिमी किनारे से आधा दर्जन दुकानों को खाली कराया गया है।
शनिवार को फिर नगर प्रशासन ने अभियान चलाकर रेलवे की भूमि को खाली कराया। उन्होंने बताया कि संबंधित दुकानदारों को पूर्व में नोटिस भेजा गया था। साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर अपनी-अपनी दुकानों को खाली करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन दुकानदारों ने जमीन नहीं छोड़ी। ऐसे में शनिवार को अभियान चला कर टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और रेलवे की भूमि को भी खाली करा दिया गया। इससे आरओबी निर्माण को लेकर निर्माण एजेंसी के द्वारा कार्य में तेजी लाई जा सकेगी।
Be First to Comment