Press "Enter" to skip to content

कोरोना ने बदला शि’कार, तीसरी लहर में महिलाओं और कम उम्र के लोगों पर प्रहा’र

कोरोना की तीसरी लहर लगभग हर पांचवां स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुआ था। एम्स दिल्ली के ताजा अध्ययन के मुताबिक, कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप वाली लहर में महिलाओं और युवा ज्यादा वायरस की चपेट में आए।

अध्ययन में कोरोना के टीके लेने वाले लोगों पर ओमीक्रोन के प्रभाव का भी अध्ययन किया गया है। अध्ययन में शामिल 11,474 स्वास्थ्यकर्मियों में से 2527 कर्मी 1 दिसंबर 2021 से 25 फरवरी 2022 तक संक्रमित हो चुके थे। यानी ओमीक्रोन की लहर में 22 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुए। इनमें 96 फीसदी को हल्के लक्षण दिखे और 1.6 फीसदी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी।

 

25 से 44 साल के लोग अधिक संक्रमित हुए

अध्ययन में यह भी सामने आया कि ओमिक्रोन की लहर के दौरान 25 साल से 44 साल की उम्र के युवा सबसे अधिक कोरोना की चपेट में आए और 45 साल से अधिक उम्र के लोग सबसे कम कोरोना संक्रमित हुए। 25 से 45 साल की आयु के 7160 स्वास्थ्यकर्मियों में 1825 यानी 25.4 कोरोना की चपेट में आए। वहीं अध्ययन में शमिल 45 से अधिक आयु वाले 2910 स्वास्थ्यकर्मियों में 469 यानी 16.1 फीसदी कोरोना संक्रमित हुए। वहीं 25 से कम आयु वाले 16.6 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए।

अध्ययन में शामिल 7524 पुरुषों में 1234 पुरुष यानी 16.4 फीसदी कोरोना की चपेट में आए जबकि 3948 महिलाओं में 1293 महिलाएं यानी 32.8 फीसदी महिलाएं कोरोना की चपेट में आईं।

संक्रमण दर में इजाफा

दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण दर के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के 628 नए मामले सामने आए। वहीं 1011 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। रविवार को 7793 जांच हुई, जिसमें 8.06 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। राजधानी में संक्रमितों की संख्या 1932026 पहुंच गई। इनमें से 1901217 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26256 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.36 फीसदी है।

पूर्ण टीकाकरण करा चुके 23 लोग संक्रमित

कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों में भी संक्रमण देखा गया। 23.3 फीसदी ऐसे लोग भी कोरोना की चपेट में आए जिन्हें टीके की दोनों खुराक लगी थीं। 17.1 फीसदी को सिर्फ एक खुराक लगी थी। 14.5 फीसदी को टीका नहीं लगा था। हालांकि टीका लेने वाले लोगों में कोरोना के लक्षण हल्के देखे गए। दोनों टीके लेने के 14 से 60 दिन बाद संक्रमित हुए स्वास्थ्यकर्मियों में हल्के लक्षण मिले। टीके लेने के 61 दिन से 180 दिन बाद मध्यम श्रेणी के लक्षण देखे गए।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *