बिहार के गया जिले में एक वीडियो वायरल का मामला सामने आया है। इसमें एक युवती से गांव के कुछ लोग उसका नाम व उसकी जाति पूछ रहे हैं। लड़की दुपट्टे से चेहरे को ढंकने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण उसके चेहरे से दुपट्टा खींचते दिख रहे हैं।
इस वीडियो में युवती रो-रोकर विनती करती दिख रही है। बावजूद इसके लोग उसे परेशान कर रहे हैं। युवती के बचाव में आए युवक को लोग पीटने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार का है और कोंच प्रखंड की सिमरा पंचायत के सिमरा-कमल बिगहा इलाके का है। कुछ देर बाद ग्रामीण युवकों को डांट लगाते हुए उस युवती को मुक्त कर देते हैं। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि मुजफ्फरपुर न्यूज़ नहीं करता है।
इस मामले को लेकर गया जिले के एसएसपी ने कहा है कि वीडियो वायरल के मामले में जो लोग दो’षी होंगे, उन पर स’ख्त का’र्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसडीपीओ टिकारी को जांच कर दोषि’यों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा। युवती के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले जो भी दोषी होंगे, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं युवक व युवती को रोककर बदसलूकी के वायरल वीडियो मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। टिकारी डीएसपी इसकी जांच कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है। स्थान का पता किया जा रहा है।
कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि वीडियो में ग्रामीण युवकों के बीच में घिरे युवक व युवती के बारे में पता किया जा रहा है। कोंच प्रखंड के एक व्हाट्सएप ग्रुप में तेजी से एक वीडियो हो रहा है। इसमें बाइक सवार एक युवक व उसके साथ रहे युवती को ग्रामीण लड़को ने घेरकर उसके साथ बद’सलूकी की है। वीडियो कोंच थाना क्षेत्र के सिमरा-कमल बिगहा इलाके का बताया जा रहा है।
Be First to Comment