पटना : आप शुद्ध शाकाहारी हों, होटल में खाना खाने जाएं, खाना खाना शुरू कर चुके हों और अचानक थाली से उठाए कौर में मुर्गे की टांग नजर आ जाए, तो क्या कीजिएगा? आप चाहे जो करें, लेकिन पटना के एक शख्स ने इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
यहां होटल में शाकाहारी भोजन में हड्डी निकल जाने के बाद जमकर हं’गामा और मारपी’ट हुई। ग्राहक का आ’रोप है कि शिका’यत करने पर उनके परिवार के साथ मारपीट की गई। होटल के स्टाफ महिलाओं के साथ स्टाफ छेडख़ानी करने लगे।
ग्राहक विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही केवल शाहाकारी भोजन किया, कभी मांस नहीं खाया। बुधवार को विकास के बहन के विवाह की वर्षगांठ थी। वह अपने बहन-बहनोई को लेकर फुलवारीशरीफ के एक होटल में खाना खाने पहुंचे। वहां उन्होंने मशरूम के साथ अन्य शाकाहारी भोजन का आर्डर दिया, मगर जब खाने लगे तो उसमें मुर्गे की हड्डी निकल गई।
इस बात की शिकायत करने पर होटल के प्रबंधक और अन्य कर्मचारी विकास और उसके बहन-बहनोई के साथ मा’रपीट और जब’रदस्ती करने लगे। उसके बाद विकास ने फुलवारीशरीफ थाने में होटल वालों के खि’लाफ मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी एकरार अहमद ने कहा कि मामले की छान’बीन की जा रही है। वहीं, होटल मालिक ने कहा कि आरो’प बेबुनियाद है।
अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं तो आपके लिए शुद्ध शाकाहारी होटल चुनना एक विकल्प हो सकता है। क्योंकि जिन होटलों में शाकाहारी और मांसाहारी डिश एक साथ बनती है, वहां दोनों को अलग रखना एक चुनौतीपूर्ण काम है। ढेर सारे रेस्तरां जाहिर तौर पर इसमें लापरवाही बरतते हैं। दूसरी तरफ, कई शहरों और कुछ खास इलाकों में शाकाहारी होटल मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
Be First to Comment