गुरुवार को आठ नये केस आने के बाद लगा था कि कोराेना संक्रमण से शायद थाेड़ी राहत मिले लेकिन शुक्रवार को आयी रिर्पोट के अनुसार आज 19 नये केस आ गए हैं। इससे हालात अब ड’राने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 2240 सेंपल लिये गए थे। जिसमें 19 लोगों में कोराेना संक्रमण की पुष्टि हुई। सात लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं अब एक्टिव केस की संख्या में इजाफा हुआ है। ये संख्या 58 से बढ़कर अब 70 पर पहुंच गइ है।
आगरा में कोरोना संक्रमितों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं को सतर्क रहने और वैक्सीनेशन कराने के लिए अपील की है। गुरुवार को कुल आठ नये केस आए थे जिसमें पांच महिलाएं ही थीं। सीएमओ का कहना है कि पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त रहने और अपने स्वास्थ्य के प्रति लाप’रवाह रहने के कारण महिलाएं वैक्सीनेशन नहीं करा रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के सक्रिय केस दयाल बाग , कमला नगर , सिकंदरा , आवास विकास कालोनी , हरी पर्वत , बोदला , विजय नगर कालोनी , बाग मुजफ्फर खां , बेलन गंज , बिल्लोच पुरा से हैं।
- 01 मई 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36298, 465 की मौ’त, 35751 लोग हुए ठीक।
- 02 मई 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36305, 465 की मौ’त, 35757 लोग हुए ठीक।
- 03 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36313, 465 की मौ’त, 35774 लोग हुए ठीक।
- 04 मई 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36326, 465 की मौ’त, 35790 लोग हुए ठीक।
- 05 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36334, 465 की मौ’त, 35811 लोग हुए ठीक।
- 06 मई 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36334, 465 की मौ’त, 35811 लोग हुए ठीक।
Be First to Comment