शरा’बबंदी : म’द्य निषे’ध पटना की विशेष टीम ने गुरुवार के दिन गंगाब्रिज थाना क्षेत्र से एक ट्रक पर लदे लगभग 70 लाख रुपए मूल्य की श’राब बरा’मद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क पर की है। इस कार्रवाई में टीम ने ट्रक के चालक को भी गिर’फ्तार कर लिया हैं। जिसे जम्मू कश्मीर का निवासी बताया जा रहा हैं।
इस संबंध में बताया जाता है कि म’द्य निषे’ध इकाई पटना मुख्यालय की विशेष टीम ने यह कार्र’वाई गुरुवार की दोपहर में की। टीम का नेतृत्व एसआई नवीन कुमार सिंह और एसआई विकाश कुमार कर रहे थे। टीम में सिपाही अब्दुल कलाम, गौरव कुमार और रणवीर कुमार शामिल थे। बताया जाता है कि म’द्य निषे’ध की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि श’राब की एक बड़ी खे’प थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर गंगाब्रिज थाना पुलिस के सहयोग से पुलिस ने संदि’ग्ध ट्रक को रुकवाया। पुलिस टीम को देखते ही पहले तो ट्रक चालक ने भा’गने का प्रयास किया, लेकिन चौकन्नी पुलिस टीम ने ट्रक के साथ ड्राइवर को दबो’च लिया। ट्रक की तला’शी लेने पर पुलिस ने ट्रक से 500 का’र्टन शरा’ब बरा’मद किया। मिली जानकारी के मुताबिक, बरा’मद शराब रॉयल मून वि’स्की है, जो गोवा निर्मित है तथा विदेश में आपूर्ति के लिए निर्मित है। गिर’फ्तार चालक की पहचान जम्मू कश्मीर के आरएस पूरा के रहने वाले ओमप्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस इसे गिर’फ्तार कर पूछ’ताछ कर रही है। बताया जाता है कि ये श’राब झारखंड से लाकर बिहार में आपूर्ति की जानी थी। गंगाब्रिज थानाध्यक्ष ने इस कार्र’वाई के बारे में बताया कि पुलिस इस मामले में श’राब त’स्करों की पहचान और उनके खि’लाफ कार्र’वाई में जुट गई है।
Be First to Comment