बिहार में शरा’ब की तस्क’री थ’मने का नाम नहीं ले रही। गोपालगंज में दिल्ली से सहरसा जा रही बस से श’राब की त’स्करी हो रही थी। उत्पाद विभाग को इस बस में भारी मात्रा में श’राब मिली। उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर ये कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बस के चालक को गिर’फ्तार किया है, जिससे पूछ’ताछ चल रही है। बस से 36 बोरी में श’राब मिली जिसकी बाजार में कीमत पांच लाख रुपए बतायी जा रही है। गिर’फ्तार बस चालक उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना के जहांगीर पुरी के रहने वाले योंगेद्र सिंह बताया जा रहा है। बुधवार को पू’छताछ के बाद चालक को जेल भेज दिया जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर देर रात दुर्गा बस सर्विस की बस को ज’ब्त किया गया। बस से विदे’शी शरा’ब मिली हैं।
श’राब मा’फियाओं की तला’श में छा’पेमारी की जा रही। मोबाइल नंबरों के आधार पर का’र्रवाई की जा रही है। इसके पहले मार्च महीने में अब तक तीन बसों को शरा’ब के साथ ज’ब्त किया जा चुका है, वहीं दूसरी ओर यूपी से श’राब की खेप लेकर भाग रहा कार चालक ने कोन्हवां मोड़ के पास कार छोड़कर भाग निकला।उत्पाद विभाग की टीम ने कार को ज’ब्त किया जिसमें 19 कार्टन विदे’शी श’राब मिली। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि लगातार श’राब तस्क’री रोकने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। कार मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Be First to Comment