बिहार: शुक्रवार को जिला मुख्यालय से लेकर सभी 16 प्रखंडों के 288 पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान,साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच नशा नहीं करने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।
वैशाली जिला को नशामुक्त बनाने के लिए जिले के विभिन्न भागों में सामाजिक स्तर पर चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान की पहल की गई हैं। खबरों के अनुसार, जिला मुख्यालय के शुक्रवार को स्कूली बच्चों की रैली में उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा शामिल हुए थे। उन्होंने स्कूल में पहुंच कर बच्चों को नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों के द्वारा साइकिल रैली निकालने की पूर्व से तैयारी की गई थी।साथ ही, इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने बच्चों के साथ साइकिल रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ साइकिल चलाकर लोगों को नशामुक्त जिला बनाने के लिए जागरूक किया।शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नशामुक्ति के लिए चल रहे जन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने अपनी पेंटिंग के जरिए नशामुक्ति का संदेश दिया हैं। आधिकारिक सूत्रो के अनुसार 1669 स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित की गईं थी। जिसमें 41526 प्रतिभागियों ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया। जिला प्रशासन की ओर से जन जागरूकता अभियान के तहत सभी प्रखंडों के गांवों में लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लोगों से नशा नहीं करने की अपील के साथ हस्ताक्षर कराए गए।
Be First to Comment