मुजफ्फरपुर : मौसम में बदलाव और बढ़ती ठंड का असर कोहरे के रूप में सामने आ रहा है। इसका सबसे अधिक असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनोंे की रफ्तार तैसे थम सी गयी है।
शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आने वाली एक दर्जन ट्रेनें पांच से दस घंटे तक लेट रहीं। इस कारण यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। खाने-पीने का सामान भी नहीं मिलने के कारण यात्री लंबे समय तक भूखे-प्यासे ट्रेन में बैठे रहे।
इस दौरान यात्रियों ने कहा कि ट्रेन लेट होने की जानकारी ऐप में भी नहीं मिल पा रही है। ट्रेनें लेट होने की कोई जानकारी नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों की शिकायत थी कि ट्रेन को छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी घंटों रोका जा रहा है। दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन करीब पांच घंटे लेट रही। इसके अलावा डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस भी पांच घंटे लेट रही।
इधर, परिचालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते कोहरे को लेकर पूर्ण सतर्कता का ध्यान रखते हुए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने ट्रेनों के लेट होने को स्वाभाविक भी बताया है।
Be First to Comment