मुजफ्फरपुर : जिले में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। इसके लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका और अन्य विभाग लगे हुए हैं।
टीकाकरण के लिए जिले के कुढ़नी प्रखंड कार्यलय और मुशहरी प्रखंड के कृषि कार्यालय में शनिवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जिन्होंने दूसरी डोज का टीका नहीं लिया है, उन्हें चिन्हित करते हुए विशेष रूप से जागरूक कर टीकाकरण केंद्र पर लाएं।
कुढ़नी प्रखंड की समीक्षा के दौरान स्वास्थ विभाग ने बताया कि यहां पर मात्र 25 हजार लोगों का टीकाकरण ही बाकी है। मुशहरी प्रखंड में लक्ष्य के विरुद्ध कुल 62 लोगों का टीकाकरण बाकी है। कुल 26 पंचायतों में तीन पंचायत सेचुरेटेड मोड़ में आ चुके हैं।
इस दौरान डीएम ने सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदियों के माध्यम से वार्डवार सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, एडीएम श्रेष्ठ अनुपम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि डॉ आनंद गौतम, डीपीएम बीपी वर्मा और अन्य मौजूद थे।
Be First to Comment