सीवान में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। अपराधी आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। लेकिन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही की जा रही है।
जी हां, देर शाम गुठनी थाना क्षेत्र के झाझवा गांव में ग्रामीण और आपराधिक छवि के व्यक्ति राजू सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति दिनेश को गोली मार दी। इसका कारण दो साल पहले दर्ज कराया गया मामला वापस नहीं लेना बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, दो साल पहले दिनेश के बेटे का अपहरण किया गया था। इस मामले में राजू सिंह को ही नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद से आरोपी राजू सिंह उसे बराबर मामला उठाने की बात कर रहा था।
परिजनों के अनुसार, मामला नहीं उठाने से नाराज होकर आरोपी ने उसे गोली मार दी। इधर गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद दिनेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
Be First to Comment