बेतिया : नरकटियागंज के गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानी बाजार में मंगलवार को विभाग स्तरीय संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों के बीच पांच विषयों की प्रतियोगिता संपन्न हुई।
वैदिक गणित, संस्कृति ज्ञान, विज्ञान ,अंग्रेजी और संस्कृत विषय की प्रतियोगिता करायी गयी। इसमें पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में चलने वाले सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर से कुल 197 प्रतिभागी शामिल हुए।
प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर, नरकटियागंज को मिला। दूसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर, हेडगेवार नगर बरवतसेना, बेतिया और तीसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर नौतन को मिला।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर दर्जनों समाजसेवी भी मौजूद थे। आगंतुकों ने विजेता छात्र-छात्राओं पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने सांसद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, राष्ट्र प्रेम और भारतीय संस्कृति कूट-कूट कर भरा जाता है। इस मौके पर सांसद ने भी विद्यालय परिवार की सराहना की। प्रधानाचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी ने धन्यवाद भाषण किया।
Be First to Comment