छपरा : जिले के मशरक प्रखंड की 15 पंचायतों में बुधवार को गांव की सरकार बनाने के लिए मतदान चल रहा है। यहां मतदान के लिए सभी बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं।
यहां पर मतदाताओं में वोट डालने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि मशरक प्रखंड की 15 पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में चार पदों के लिए मतदाता वोट डाल रहे हैं। बूथों पर युवाओं के साथ बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नब्बे बसंत देख चुकी बंगरा निवासी फूलमती देवी अपने पोते के साथ मतदान के लिए मध्य विद्यालय पहुंचीं। कई अन्य बुजुर्ग महिलाएं भी अलग-अलग बूथों पर वोट डालतीं दिखीं। बंगरा पंचायत के वार्ड 10 के बूथ पर ईवीएम के खराब होने से मतदान बाधित रहा, जबकि दुरगौली पंचायत के चांदबरवा मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी की तबियत खराब होने की सूचना है।
Be First to Comment