गोपालगंज : जिले के उचकागांव थाने के इटवा पुल के समीप शुक्रवार को दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हुई। इसमें महिला सहित दो की मौ’त हो गई है, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
घायल बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों मृ’तक हथुआ थाने के सरकारी चौक के रहने वाले थे। दोनों इलाज के लिए हथुआ से गोपालगंज एक निजी क्लीनिक जा रहे थे।
उचकागांव थाना इलाके के इटवा पुल पर गोपालगंज से आ रही एक बाइक में टक्कर हो गई। मृ’तको में हथुआ थाना इलाके के सरकारी चौक निवासी टोली मियां का पुत्र टपू मियां और तौकीर मिया की पत्नी सकीना खातून शामिल हैं।
जख्मी की पहचान गोपालगंज नगर थाना इलाके के मठिया वार्ड नंबर 2 निवासी हरि शंकर भारती के पुत्र अरविंद भारती के रूप में कीय गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उचकागांव थाने की पुलिस ने दोनों श’वों को कब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।
Be First to Comment