वैशाली : गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर चल रहे कोविड टीकाकरण का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने किया। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ जिलाधिकारी उदिता सिंह भी मौजूद थीं।
मुख्य सचिव ने चल रहे टीकाकरण कार्य का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। टीकाकरण की धीमी गति को देख थोड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जल्द से जल्द लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। टीकाकरण का प्रचार प्रसार करने पर भी बल दिया।
इस दौरान मुख्य सचिव ने टीका लेने पहुंची कई महिलाओं से भी पूछताछ की और आसपास के लोगों को भी टीका लेने के लिये जागरूक करने की बात कही। जीविका समूह के सदस्यों से भी टीकाकरण को लेकर पूछताछ की। प्रचार प्रसार के लिये गांवो में वाहन जाता है कि नही इन सभी बातों की जानकारी अपर सचिव ने ली।
इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का टीका ही एक मात्र उपाय है। कोरोना अभी गया नहीं है। हमें अभी और सावधान रहने की जरूरत है। साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। बिना मास्क के कही नहीं जाना चाहिये.
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ हेमंत शाही, अभिताभ कुमार सिंहा, मनी भूषण झा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी, चिकित्सक डॉ सत्य नारायण पासवान , विभा कुमारी,शम्भू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Be First to Comment