सीतामढ़ी : अक्टूबर माह से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा और चेहलुम पर्व के साथ पंचायत चुनाव को को लेकर मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में डीएम, एसपी के साथ सभी दलों के जनप्रतिनिधियों, दुर्गा पूजा समितियों और अनुमंडलों के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई।
इस दौरान कोरोना को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी सादगीपूर्ण ढंग दूर्गा पूजा और चेहलुम पर्व मनाने पर आम सहमति बनी। बैठक में जनप्रतिनिधियों औऱ पूजा समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।
निर्णय लिया गया कि इस साल भी रावण दहन व बलि प्रदान का आयोजन पूजा समितियां नहीं करेंगी। प्रतिमा के 10 मीटर के अंदर ही पंडाल लगाने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही गयी।
पूजा समितियों को भव्य गेट और तोरण द्वार नहीं बनाने के निर्देश के साथ आपत्तिजनक झांकियां नहीं बनाने का आदेश भी दिया गया। फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने और करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
इस दौरान डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कहा की इस बार भी कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कर पंचायत चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन तैयार है।
Be First to Comment