हाजीपुर। भारत बन्द को लेकर सोमवार को हाजीपुर में राजद समेत सभी विपक्षी दलों के समर्थक जगह-जगह सड़कों पर उतर आये। इस दौरान सड़कें जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
कार्यकर्ताओं ने गाधी सेतु टॉल प्लाजा के पास जाम कर दिया है। इस कारण यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। शहर के रामाशीष चौक पर भी राजद समर्थक सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
महुआ के राजद विधयक मुकेश रोशन ने अपने सिर पर केला रख कर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, इस दौरान एंबुलेंसों को किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। प्रशासन की तरफ से भी किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं किया जा रहा है।
Be First to Comment