सीतामढ़ी। शहर के रिकार्ड रोड स्थित द्वारिका पैलेस में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विराट युवा सम्मेलन और नव भारत मेला का आयोजन किया गया।
इस दौरान बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मेले में शामिल होने से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पैलेस के मुख्यद्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष रणवीर आनंद राहुल ने की। विराट युवा सम्मेलन और नवभारत मेला कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को वक्ताओं ने संबोधित किया।
उपमुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बन रहा है। युवाओं को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए ऋण योजना दी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच गरीब कल्याण के हित में है। गरीबों के लिए मूलभूत सुविधा प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत हर घर बिजली, जन-धन खाता और आयुष्मान भारत से लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। गरीबों को नवंबर तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना काल में भारत के प्रधानमंत्री ने देश की सच्ची सेवा की और कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क दिया जा रहा है। विश्व के साथ भारत के संबंध बहुत बेहतर हुए हैं और भारत सशक्त राष्ट्र बन रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर किए गए कार्यो की सराहना की। वहीं पीएम मोदी के जन्मदिवस पर हुई टीकाकरण अभियान में एक अच्छी उपलब्धि बताते हुए लोगों द्वारा कोरोना की मात देने और स्वदेशी वैक्सीन की सराहना की।
Be First to Comment