Press "Enter" to skip to content

वैशाली : किसान सलाहकार से मारपीट, रंगदारी की मांग

गोरौल(वैशाली)। यास तूफान में हुई क्षति को लेकर किसानों द्वारा जमा किये गए आवेदनों की जांच कर रहे किसान सलाहकार को निवर्तमान वार्ड सदस्य ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।

इतना ही नही उससे खर्चे के रूप में रंगदारी की भी मांग की गई है। जख्मी किसान सलाहकार का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। इस सम्बंध में थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव निवासी किसान सलाहकार प्रेम कुमार के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया है कि वह अपने कार्य क्षेत्र गोरौल भगवानपुर पंचायत निवासी नवल किशोर राय एवं विनोद कुमार के द्वारा यास तूफान है हुई क्षति से सम्बंधित आवेदन की जांच कर रहा था।

इसी दौरान वार्ड सदस्य आ धमका और कहने लगा कि तुम एक भी योजना की जानकारी मुझे नहीं देते हो। जब बताया गया कि हर योजनाओं की जानकारी हम ससमय हर किसान को देते हैं। इस पर निवर्तमान वार्ड सदस्य ने गाली गलौज करने लगा मना करने पर सरकारीं कार्य मे बाधा पहुचाते हुए मारपीटकर जख्मी कर दिया।

किसान सलाहकार ने गले से सोने की चैन भी छीनने और रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में नरायणपुर बेदौलीय गांव निवासी सत्यनारायण राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *