पटना : पटना सिटी के पटना साहिब ओवरब्रिज के पास कुरकुरे फैक्ट्री में बुधवार की अहले सुबह भीषण आग लग गयी। आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल गयी।
इस दौरान साढे तीन बजे टहलने निकले छात्रों ने देखा कि फैक्ट्री में आग लगी है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। इसके बाद फायर बिग्रेड की आठ बड़ी और छोटी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत की, लेकिन आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल चुकी थी। इससे फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।
कुरकुरे फैक्ट्री के मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से उन्हें करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पूरी तरह फैक्ट्री का सामान जलकर राख हो गया है।
फायर अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कुरकुरे फैक्ट्री में आग लगी थी। आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल गयी, जहां आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। अभी भी कोशिश की जा रही है, आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
इधर, फैक्ट्री में लगी आग ने पास के एक गैरेज को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण वहां रखी पांच गाड़ियां भी जल गयीं। आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Be First to Comment