पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलाश पासवान की बरसी में सीएम नीतीश कुमार के नहीं जाने को लेकर लोजपा पूरी तरह से अब उनके विरोध में आ गयी है। सोमवार को आज लोजपा के जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक के दौरान इस बात की घोर निंदा की गई कि रामविलास पासवान देश और राज्य के इतने बड़े नेता हैं और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास समय नहीं है।
कार्यकर्ताओं ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के सामने ही नीतीश कुमार के विरोध में जमकर नारे भी लगाए और कार्यकर्ताओं ने एक प्रकार से ऐलान कर दिया कि अब नीतीश कुमार के खिलाफ राज्य की जनता के सामने उनकी कारगुजारी को रखा जाएगा।
Be First to Comment