पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल के बाल विकास परियोजना कार्यालय, लौरिया नयी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेविकाओं को नीतू कुमारी और ममता कुमारी प्रशिक्षण दे रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में पूरक पोषाहार, टीकाकरण, रेफरल सेवाएं, वृद्धि निगरानी, अनौपचारिक शिक्षा, महिलाओं को पूरक शिक्षा देना आदि विषयों के बारे में सेविकाओं को जानकारी दी जा रही है।
प्रभारी सीडीपीओ से फोन पर पूछा गया कि कितनी सेविकाएं नयी नियुक्त की गयी हैं तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। जानकारी हो कि यहां पर 17 नयी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Be First to Comment