छपरा। सर्किल हाउस परिसर में गुरुवार को वित्तरहित माध्यमिक इंटर और डिग्री महाविद्यालय के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व सांसद उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष अपनी परेशानियों का रखा। वित्तरहित शिक्षकों की मानें तो बिहार सरकार अनुदान के नाम पर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
पिछले पांच साल से अनुदान रोका गया है, जिसकी वजह से तमाम शिक्षकों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
कई अतिआवश्यक कार्य जिसमें बेटियों की शादी जैसे गंभीर मसले शामिल है।, उसके निर्वहन में उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।
Be First to Comment