मुजफ्फरपुर। मालदह डिविजन के सुलतानपुर-रतनपुर के अर्च पुल के पास पानी का अधिक दबाव बढ़ गया है। खतरा को देखते हुए रेल प्रशासन ने भागलपुर-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन गुरुवार को रद्द कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से रेल प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को भागलपुर से मुजफ्फरपुर आने वाली 03419 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं आने के कारण यहां से 03420 डाउन बनकर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस टे्रन का परिचालन रद्द रहा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आठ बजकर बीस मिनट रात्रि में आकर 11 बजे रात्रि में डाउन बनकर भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जाती है।
यहां से सुल्तानगंज एवं भागलपुर रूट के एक मात्र टे्रन है। यहां से भागलपुर जाने वाले लोग खगड़िया जाकर उतर जाते है। वहां से सड़क मार्ग द्वारा भागलपुर पहुंचते है।
Be First to Comment