Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी में समाजसेवी ने मास्क, सैनिटाइजर के साथ किया यूनिफॉर्म का वितरण

मोतिहारी : कोरोना काल में चम्पारणवासियों के सहयोग को तत्पर रहने वाले युवा समाजसेवी, ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह चेयरमैन राकेश पांडेय ने ऑटो रक्शिा चालकों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, व यूनिफॉर्म का वितरण   किया।

ब्रावो फाउंडेशन कार्यालय में ऑटो रक्शिा चालक संघ के लगभग 60 चालकों को ब्रावो फाउंडेशन ने यूनिफॉर्म वितरित किया। साथ ही  सैकड़ों चालकों का यूनिफॉर्म तैयार हो रहा है जन्हिोंने इस संघ से पंजीकरण किया है। ज्ञात हो कि उन्हीं चालकों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हैं।

राकेश पांडेय ने सभी चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग कोविड का टीका जरूर लगवाएं। जिन लोगों ने कोविड का पहला डोज़ ले लिया है वैसे लोग तय समय के बीच ही दूसरा डोज़ लें, तभी उनका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने कहा की कोविड की तीसरी लहर से बचाव में टीकाकरण बहुत ही ज्यादा जरूरी है। उन्होंने ऑटो रक्शिा चालकों से कहा कि समय समय पर अपने हाथों व टेम्पू रक्शिा को भी सैनिटाइज करते रहें। कोरोना काल मे सावधान रहना चाहिए। मास्क का भी प्रयोग करना चाहिए।

इस वर्ष के अंत तक ब्रावो फाउंडेशन के सौजन्य से हेल्थ इंश्योरेंस
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक ब्रावो फाउंडेशन के सौजन्य से हेल्थ इंश्योरेंस करा दिया जाएगा। साथ ही सभी चालकों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया जाएगा।

आप सभी चालक परिवहन विभाग के नियमों का शतप्रतिशत पालन करते हुए अपनी  जम्मिेदारियों को निभाएं  एवम समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका का नर्विहन ईमानदारी से करें। ताकि समाज के उत्थान में आपकी सकारात्मक भूमिका का भी जक्रि हो। पांडेय ने कहा कि अगर आप चालकों के बच्चे प्रतिभावान हैं और उन्हें कोरोना काल में उच्च शक्षिा प्राप्त करने में आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हो रही है तो वैसे प्रतिभावान बच्चों को ब्रावो फाउंडेशन अपने अपने खर्चे पर आगे की पूरी शक्षिा प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग करेगा।

मौके पर संजय पांडे, राजेश रंजन, प्रसाद साहू, उपेंद्र पटेल, दीपक गुप्ता ऑटो रक्शिा चालक संघ के श्याम कुमार, मिथुन कुमार, संजय साह, शैलेन्द्र मश्रि बाबा उपस्थित रहे ।

कोरोना काल मे इन बातों का ध्यान जरूर रखें –
– कृपया साफ सुथरे 3 लेयर मास्क का उपयोग करें ।
–  यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं।
–  दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें ।
– नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं ।
– कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from Health & WellnessMore posts in Health & Wellness »
More from MOTIHARIMore posts in MOTIHARI »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *