Press "Enter" to skip to content

खेसारी लाल के साथ ‘लगा के वैसलीन’ पर नाचीं आम्रपाली दुबे, ताबड़तोड़ वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘मेहंदी लगाके रखना’ का तीसरा पार्ट ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) जबरदस्त चर्चा में है. इस फिल्म का एक धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इन दोनों का धमाकेदार डांस और रोमांस देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. खेसारी और आम्रपाली की कैमिस्ट्री के अलावा इस गाने का म्यूजिक भी खूब पसंद किया जा रहा है.

हम बात कर रहे हैं ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के गाने भोजपुरी गाने ‘लगा के वैसलीन’ की. इस गाने में सजी-धजी आम्रपाली दुबे खेसारी के साथ डांस और रोमांस करती दिख रही हैं. इस गाने के हिट होने के पीछे धमाकेदार लिरिक्स के साथ-साथ इसमें आम्रपाली दुबे के ठमुके भी हैं. गाने को मिल रहे रिस्‍पांस से लगता है कि गाना ‘लगा के वैसलीन’ भोजपुरी ऑडियंस पर नशे की तरह चढ़ने लगी है. यहां देखें इस गाने का धमाकेदार वीडियो-

इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. लिरिक्‍स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्‍म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. वहीं, फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल ने गाने को मिले रिस्‍पांस से गदगद हैं. उन्‍होंने दावा किया है कि आम्रपाली दुबे पर फिल्‍माया गया ये गाना न सिर्फ कई रिकॉर्ड ब्रेक करेगा, बल्कि फिल्‍म के प्रति दर्शकों में आकर्षण भी पैदा करेगा.

निशांत पहले ही कह चुके हैं कि फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्‍म होने वाली है. इसलिए फिल्‍म का हर एक गाना चार्टबस्‍टर होने वाला है. अब तक रिलीज दो गानों ने एक हद तक उनकी बातों पर मुहर भी लगाई है. वहीं, आम्रपाली दुबे ने भी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का स्‍पेशल गाना ‘लगा के वैसलीन’ को लेकर खुशी जताई है.

 

(इस खबर को  मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह  News18फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share This Article
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *