MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : 4 दिसंबर 2020 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परी’क्षा 2020 मुजफ्फरपुर जिले के 31 परी’क्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा 4 दिसंबर को 11:00 बजे पूर्वाहन से 1:15 अपराहन तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल एवं क’दाचार मुक्त संचालन के मद्देनजर आज जिला परिषद के सभागार में प्रतिनि’युक्त दं’डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, उड़नद’स्ता दण्डाधिकार्यो तथा अन्य पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों की ब्री’फिंग की गई।
उक्त ब्रीफिंग अपर समाहर्ता आप’दा-सह- सहायक संयोजक अतुल कुमार वर्मा द्वारा की गई, जिसमें उनके द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर आवश्यक दिशा- निर्दे’श दिए। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दं’डाधिकारियों और अन्य अधिकारियों की परीक्षा के सफल संचा’लन में अह’म भूमिका है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनि’युक्त पदाधिकारी /दं’डाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन गंभी’रता पूर्वक करना सुनि’श्चित करेंगे। इसमें किसी भी तरह की को’ताही पर जि’म्मेदारी फिक्स की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट निर्दे’श दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्ले’ड जैसी सामग्री ले जाने की अनुम’ति नहीं है।उन्होंने निर्देश दिया कि उम्मी’दवार को इसके लिए सूचित कर देंगे क्योंकि सामग्रियों के उनके पास पाए जाने पर उनकी उम्मी’दवारी र’द्द कर दी जाएगी। सभी केंद्र अधीक्षक अपने-अपने केंद्रों पर परी’क्षा के दिन पर्या’प्त रोशनी, जनरेटर, पेयजल की व्यवस्था एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनि’श्चित करेंगे।
साथ ही कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टें’सिंग, अभ्यर्थियों का सैनिटा’इजेशन, थ’र्मल स्कै’निंग, अभ्य’र्थियों को प्रवेश गेट पर सोशल डिस्टें’सिंग का पा’लन करते हुए सुरक्षित प्रवेश एवं सीधे परी’क्षा कक्ष तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। उक्त परी’क्षा को लेकर जिला नियं’त्रण कक्ष की स्थापना स्थानीय पीआई आर में की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0621- 22 12377 एवं। 00621- 2216 275 है।
Be First to Comment