Press "Enter" to skip to content

#PATNA : महिला शिक्षिका से छे’ड़खानी मामले में पीएमओ ने माँगा ज’वाब, आरो’पियों पर गर्दनीबाग पुलिस मेह’रबान

PATNA (ARUN KUMAR) : गत सितम्बर माह में राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ छे’डखानी और दुर्व्य’वहार करने वाले वार्ड पार्षद के द’बंग पति के खि’लाफ ढाई माह बीतने के बावजूद अब तक कोई का’र्रवाई न होने के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जवा’ब तलब किया है. पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से बिहार के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में ये जानकारी मांगी है कि इस मामले में अब तक क्या का’र्रवाई की गयी है, इसकी अद्य’तन जानकारी उपलब्ध कराइ जाये.

ढाई महीने पु’राना है मामला
गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज हुए ढाई महीने बी’त चुके हैं. आरो’पी पर पटना पुलिस ने मेहरबानी दिखाना शुरू कर दिया है. गर्दनीबाग के दबं’ग माने जाने वाले वार्ड पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू के खि’लाफ के’स द’र्ज होने के साथ ही पुलिस ने उसे क्ली’न चि’ट देने की भी तैयारी शुरू कर दी है. दबं’ग वार्ड पार्षद पति पर के’स द’र्ज कराने के साथ ही शिक्षिकाओं को धम’काने का भी आरोप लग चुका है. महिला आयोग ने भी मामले में सं’ज्ञान लेते हुए पटना एसएसपी से जवाब त’लब किया था.

क्या है मामला 
महिला शिक्षिका द्वारा गत 16 सितम्बर को गर्दनीबाग थाना में आवेदन देते हुए यह आरोप लगाया था कि छे’ड़खानी का वि’रोध करने पर पार्षद पति और उसके गुं’डों के द्वारा निरं’तर धम’की दी जाती है और तरह-तरह से आ’तंकित किया जाता है. विद्यालय की शिक्षिका के अनुसार मंटू एक रंगदा’र, चरि’त्रहीन और आप’राधिक छ’वि का व्यक्ति है. अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गुं’डे लगातार विद्यालय आते-जाते शिक्षिकाओं को छे’ड़ते हैं, और अ’श्लील इ’शारे करते हुए फ’ब्तियां क’सते हैं. पार्षद पति अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गु’ण्डों पर महिला शिक्षिका के साथ उनके निजी अं’गों के साथ छे’ड़खानी करने और उनकी इज्ज’त के साथ खिल’वाड़ करने का आ’रोप है. बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिकाओं के आवेदन पर गर्दनीबाग थाने में वार्ड 14 की वार्ड पार्षद श्वेता राय, उसके पति अविनाश कुमार मंटू और उसके साथियों के खि’लाफ धा’रा-341, 323, 354, 509, 500, 34 आई’पीसी के तहत प्राथ’मिकी संख्या 474/20 द’र्ज है.

गर्दनीबाग पुलिस ने नहीं की कोई कार्र’वाई
पीड़ित महिला शिक्षिका का आ’रोप है कि के’स द’र्ज होने के बाद ही पुलिस ने अभि’युक्तों को ब’चाने की भी कवा’यद शुरू कर दी. गर्दनीबाग पुलिस ने मीडिया को ये बताया कि उसने सीसीटीवी फु’टेज देखा है और उसमें कहीं छे’डखानी की बात सामने नहीं आयी है. दिल’चस्प बात ये है कि एफआ’ईआर में कहीं उस जगह का ही उल्लेख नहीं था जहां छे’डखानी हुई. लेकिन पुलिस ने उस अज्ञा’त जगह का सीसीटीवी फुटेज भी देख लिया.

जमीनी विवा’द में आरो’पी को फं’साने की बात कह रही पुलिस
गर्दनीबाग पुलिस ने मीडिया को बताया कि मामला साढ़े तीन कट्ठा जमीन का है. इसलिए वार्ड पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू को फं’साया जा रहा है, पर पुलिस ये नहीं बता पा रही है कि आ’रोप लगाने वाली शिक्षिका का जमीन से क्या सम्बन्ध है. क्या एक निजी बालिका विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका की ये है’सियत है कि वो गर्दनीबाग जैसे महंगे इलाके में साढ़े तीन कट्ठा जमीन खरीद सके. इस बीच पी’ड़ित महिला शिक्षिका ने पटना को’र्ट में अपना ब’यान द’र्ज कराया. को’र्ट के समक्ष दिये गये बयान में उसने दबंग अविनाश कुमार मंटू के खि’लाफ कई गं’भीर आरोप लगाये.

बीजेपी विधायक पर संर’क्षण देने का आ’रोप 
पी’ड़ित महिला शिक्षिका ने महिला आयोग में भी गु’हार लगायी. लेकिन बीजेपी के एक विधायक अगले ही दिन महिला आयोग में दबं’ग वार्ड पार्षद पति की पै’रवी करने पहुंच गये थे. महिला शिक्षिका ने बीजेपी के विधायक के खि’लाफ भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था.
13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे पत्र में पी’ड़ित शिक्षिका ने कहा था की दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया महिलाओं की इ’ज्जत के साथ खिल’वाड़ करने वाले एक दबंग गुंडे को संर’क्षण दे रहे हैं और उसके प’क्ष में थाना समेत महिला आयोग में आरो’पी के वि’रुद्ध का’र्रवाई रोकने का द’बाव बना रहे हैं. प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में शारी’रिक छे’ड़छा’ड और ह’त्या-बला’त्कार की धम’की देने के एक मामले के नाम’जद आरो’पी वार्ड पार्षद के दबं’ग पति अविनाश कुमार मंटू को संर’क्षण देने और जांच अधिकारियों पर दबाव बनाने के गं’भीर आरो’प बीजेपी विधायक पर लगाते हुए पत्र भेजा था.
अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं को भेजा था पत्र 
पीड़ित महिला शिक्षिका ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को लिखा था की वे अपनी पार्टी के विधायक को उन आद’र्शों को बतायें जिसकी बात नरेंद्र मोदी खुद करते हैं. पत्र की कॉपी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के दूसरे नेताओं को भी भेजी गयी थी, जिसके आलोक में संज्ञान लेते हुए पीएमओ कार्यालय ने जवाब तालाब किया है.
जानकारों की मानें तो इलाके में दबं’ग छवि वाले अविनाश कुमार उर्फ मंटू का गर्दनीबाग थाने से बेहद मधुर संबंध रहे हैं. पी’ड़ित महिला शिक्षिका ने बताया कि अविनाश कुमार मंटू का गर्दनीबाग थाने में रोज का आना जाना लगा रहता है. पी’ड़िताओं के मुताबिक मंटू गर्दनीबाग थाने के लिए बिचौ’लिया का भी काम करता है. लिहाजा पुलिस ने उसके खि’लाफ अब तक कोई का’र्रवाई नहीं की.
पहले भी लग चुके  हैं कई आ’रोप 
बताया जाता है कि छे’ड़खानी का आरो’पी वार्ड पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू पर पहले भी कई संगी’न आ’रोप लगते रहे हैं. गरीबों पर गो’लीबा’री करने के एक मामले में गर्दनीबाग थाने में 11 अप्रैल को भी के’स द’र्ज करायी गयी थी. लेकिन पटना पुलिस की ‘नि’ष्पक्ष जां’च’ के बाद मामला र’फा द’फा कर दिया गया.

प्रधानमंत्री कार्यालय से मांगा गया जवाब
इस मामले में पटना पुलिस के एकत’रफा का’र्रवाई से त्र’स्त महिला शिक्षिका ने गर्दनीबाग थाना, महिला आयोग के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से भी का’र्रवाई की गु’हार लगायी थी. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. पत्र में पूछा गया है कि इस मामले में क्या का’र्रवाई की गयी है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from FEMALEMore posts in FEMALE »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *