PATNA (ARUN KUMAR) : गत सितम्बर माह में राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ छे’डखानी और दुर्व्य’वहार करने वाले वार्ड पार्षद के द’बंग पति के खि’लाफ ढाई माह बीतने के बावजूद अब तक कोई का’र्रवाई न होने के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जवा’ब तलब किया है. पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से बिहार के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में ये जानकारी मांगी है कि इस मामले में अब तक क्या का’र्रवाई की गयी है, इसकी अद्य’तन जानकारी उपलब्ध कराइ जाये.
ढाई महीने पु’राना है मामला
गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज हुए ढाई महीने बी’त चुके हैं. आरो’पी पर पटना पुलिस ने मेहरबानी दिखाना शुरू कर दिया है. गर्दनीबाग के दबं’ग माने जाने वाले वार्ड पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू के खि’लाफ के’स द’र्ज होने के साथ ही पुलिस ने उसे क्ली’न चि’ट देने की भी तैयारी शुरू कर दी है. दबं’ग वार्ड पार्षद पति पर के’स द’र्ज कराने के साथ ही शिक्षिकाओं को धम’काने का भी आरोप लग चुका है. महिला आयोग ने भी मामले में सं’ज्ञान लेते हुए पटना एसएसपी से जवाब त’लब किया था.
गर्दनीबाग पुलिस ने नहीं की कोई कार्र’वाई
पीड़ित महिला शिक्षिका का आ’रोप है कि के’स द’र्ज होने के बाद ही पुलिस ने अभि’युक्तों को ब’चाने की भी कवा’यद शुरू कर दी. गर्दनीबाग पुलिस ने मीडिया को ये बताया कि उसने सीसीटीवी फु’टेज देखा है और उसमें कहीं छे’डखानी की बात सामने नहीं आयी है. दिल’चस्प बात ये है कि एफआ’ईआर में कहीं उस जगह का ही उल्लेख नहीं था जहां छे’डखानी हुई. लेकिन पुलिस ने उस अज्ञा’त जगह का सीसीटीवी फुटेज भी देख लिया.
जमीनी विवा’द में आरो’पी को फं’साने की बात कह रही पुलिस
गर्दनीबाग पुलिस ने मीडिया को बताया कि मामला साढ़े तीन कट्ठा जमीन का है. इसलिए वार्ड पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू को फं’साया जा रहा है, पर पुलिस ये नहीं बता पा रही है कि आ’रोप लगाने वाली शिक्षिका का जमीन से क्या सम्बन्ध है. क्या एक निजी बालिका विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका की ये है’सियत है कि वो गर्दनीबाग जैसे महंगे इलाके में साढ़े तीन कट्ठा जमीन खरीद सके. इस बीच पी’ड़ित महिला शिक्षिका ने पटना को’र्ट में अपना ब’यान द’र्ज कराया. को’र्ट के समक्ष दिये गये बयान में उसने दबंग अविनाश कुमार मंटू के खि’लाफ कई गं’भीर आरोप लगाये.
पी’ड़ित महिला शिक्षिका ने महिला आयोग में भी गु’हार लगायी. लेकिन बीजेपी के एक विधायक अगले ही दिन महिला आयोग में दबं’ग वार्ड पार्षद पति की पै’रवी करने पहुंच गये थे. महिला शिक्षिका ने बीजेपी के विधायक के खि’लाफ भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था.
प्रधानमंत्री कार्यालय से मांगा गया जवाब
इस मामले में पटना पुलिस के एकत’रफा का’र्रवाई से त्र’स्त महिला शिक्षिका ने गर्दनीबाग थाना, महिला आयोग के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से भी का’र्रवाई की गु’हार लगायी थी. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. पत्र में पूछा गया है कि इस मामले में क्या का’र्रवाई की गयी है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Be First to Comment