बिहार के कटिहार में कद’वा प्रखंड की अलग-अलग पंचा’यतों से कमाने गए सात मजदूरों की मौ’त रविवार की देर रात हिमाचल प्रदेश में सड़क दु’र्घटना में हो गई। मृत’क के परिजनों को सोमवार दूरभा’ष पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के देने के बाद संबंधित गांव में कोह’राम मच गया। सात मृत’कों में चार मृत मजदूर एक ही पंचा’यत से संबंध रखते हैं।
परिजनों ने बताया कि मज’दूर पिक’अप वैन से मंडी मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से पंजाब प्रांत के लुधियाना से नेरचौक हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। इसी बीच रविवार की संध्या पिकअव वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक खाई में गिर गई। जिससे सात लोगों की मौ’त हो गई। जबकि कांगड़ा निवासी चालक गंभीर रूप से घा’यल हो गये। मृ’त मजूदरों में सातों मजदूरों की पहचा’न मोहम्मद इमराज (25 वर्षीय), मोहम्मद फैयाज (22 वर्षीय), मोहम्मद साजिद (25 वर्षीय), मोहम्मद सब्बीर (26 वर्षीय), मो’हम्मद सहबान (30 वर्षीय), अनवारूल हक (24 वर्षीय), और मोह’म्मद हसरत आलम (35 वर्षीय) के रूप में हुई है।
पंचायत के मुखि’या मोहम्मद जैनल आबेदीन, मोहम्मद जानिब ने ब’ताया कि सभी मज’दूर पंजाब से हिमा’चल प्रदेश की ओर जा रहे थे। सभी टेंट का काम करते थे। उन्होंने अंचला’धिकारी को घटना की सूचना के बाद मजदूरों के परिज’नों की घटना की सूचना दी है।
एडीएम विजय कुमार ने बता’या कि हिमाचल में क’दवा के सात मजदूरों के मरने की सूचना मिली है। जिला प्रशासन की ओर से हि’माचल के डीएम से बात’चीत की गई है। वहां के जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है पुलिस अभि’रक्षा में सभी मृतकों की लाश को कदवा पहुंचा’या जाय। सूचना के अनुसार सभी मृतकों के लाश को वहां की पुलिस लेकर क’टिहार कदवा के लिए निकल चुकी है। बुधवार को शव कदवा पहुंचने की संभा’वना है। उन्होंने कदवा सीओ को इस मामले में सभी मृतकों के परिजनों से मिल’कर घटना की सूचना देने के लिए आदेश दिया गया है।
Be First to Comment