देश में कोरोना महामा’री के दौरान हुए अनलॉ’क में पिछले महीने नई नौक’रियों की तादाद घट गई है। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में रजिस्टर की गई महीनेवार एक्टिव वैकेंसी के आंकड़ों में सितंबर के मुका’बले अक्टूबर में करीब 60 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। सर’कारी पोर्टल पर सितंबर महीने में देश भर में 73,416 एक्टिव वैकेंसी जुड़ी थी। जबकि अक्टूबर में ये आंक’ड़ा घटकर 28,618 पर आ गया है। इसके अलावा पिछले महीनों की एक्टिव महीनों में भी कमी दर्ज की गई है।
पिछले महीनों की भी मि’लाकर सितंबर में इस वित्त वर्ष की कुल ऐक्टिव वैकेंसी 1.68 लाख थी जो अक्टूबर में घटकर 69,263 हजार हो गई है। नई नौकरि’यों के मामले में अलग अलग राज्यों में भी हालात पहले के मुका’बले काफी बदल गए हैं।
राज्यों में घटी नौक’रियां
बिहार में सितंबर में 203 नौकरियां नई नौकरियां थी वहीं अक्टूबर में नई एक्टिव नौक’रियां 107 जुड़ी हैं। झारखंड में सितंबर में 338 के मुका’बले अक्टूबर में 10 नई पोस्ट आईं। हरियाणा में 1378 के मुकाबले 421तो उत्तर प्रदेश में 974 के मुकाबले 957 एक्टिव नौक’रियां पोस्ट की गईं। उत्तराखंड में 18 के मुका’बले 4 ही नई रिक्तियां आईं।
यहां बढ़ीं नौकरियां
दिल्ली में सितंबर में 595 के मुका’बले अक्टूबर में 973 नई नौक’रियां आ गई हैं। वहीं राजस्थान में 185 के मुका’बले 342 नई रिक्तियां आईं। श्रम मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन नौकरि’यों के आंकड़ों में आई कमी के पीछे या तो रिक्ति’यां भरना वजह हो सकती है या फिर नियोक्ता को अब जरूरत नहीं होगी।
इस पोर्टल के जरिए देश भर में 1.03 करोड़ लोग नौक’रियां मांग रहे हैं। वहीं 57,741 नियो’क्ता अपनी जरूरतों के लिए लोगों को नौक’री पर रख रहे हैं। यहां कृषि, वित्त और इंश्योरेंस, रियल एस्टेज समेत 22 कैटेगरी में नौक’रियां दर्ज हैं।
Be First to Comment