Press "Enter" to skip to content

राशिफल 5 नवं’बर: वृषभ राशि वा’लों की बनी रहे’गी आर्थि’क स्थिति मज’बूत, सिंह राशि के जा’तकों के बनेंगे आय के नए सा’धन, पढ़े अपने रा’शियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान हैं। शुक्र कन्‍या राशि में विराजमान हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में विराजमान हैं। केतु वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। गुरु धनु राशि में विराजमान हैं। शनि मकर राशि में विराजमान हैं। मंगल मीन राशि में विराजमान हैं। मंगल वक्री हैं। शुक्र और सूर्य नीच के हैं। बाकी ग्रहों की स्थिति ठीक ठाक कही जाएगी। बुध के मार्गी होने से जनमानस में थोड़ा खराब माहौल था। बौद्धिक और आर्थिक समस्‍या चल रही थी। उसमें थोड़ा सुधार होगा।

 

राशिफल-

 

मेष-शारीरिक और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है लेकिन कर्मठ बने रहेंगे। उर्जा का संचार फिर भी रहेगा। यह व्‍यवसायिक उर्जा होगी। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी अच्‍छी हो रही है। बस स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम पर थोड़ा ध्‍यान रखने की जरूरत है। उलझें नहीं। सूर्यदेव को जल देते रहें। हरी वस्‍तु का दान करें।

 

वृषभ-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बस आपको ध्‍यान रखना है कि वाणी अनियंत्रित न हो। पूंजी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति बेहतर हो गई है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

 

मिथुन-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है जीवन में उसकी उपलब्धता है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप अच्‍छे दिखाई दे रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

 

कर्क-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। किसी बात को लेकर मन बहुत परेशान रहेगा। आत्‍मविश्‍वास में कमी का अनुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापारिक स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। चंद दिनों की बात है। इसके बाद बहुत अच्‍छी स्थिति आपकी होने जा रही है। बिल्‍कुल परेशान न हों। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

 

सिंह-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती जा रही है। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

कन्‍या-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चल रहे हैं। बस गणेश जी की वंदना करें।

 

तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छी स्थिति होते जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब सुधरते जा रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

वृश्चिक-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी हो सकती है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है लेकिन जोखिम लेने लायक नहीं है। हरी वस्‍तु का दान करें।

 

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी होगी और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चलेंगे। गणेश जी की वंदना करते रहें।

 

मकर-विरो’धियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सु’धार होगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति हो’गी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम में सु’धार होगा। व्‍या’पारिक दृष्टिको’ण से अच्‍छे चलेंगे। बस मां काली की शरण में बने रहें। उन’की पूजा करते रहें। सफेद वस्‍तुओं का दान करें।

 

कुंभ-भाव’नाओं में बह’कर कोई निर्णय न लें। जो लो’ग अर्थशास्‍त्र या एकांट्स,गणित, व्‍यव’सायिक गणित से जुड़े हैं, उन’के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍या’पार सब अच्‍छा चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

 

मीन-बस गृह’कलह से बचना है। भौतिक सुख-संप’दा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍या’पार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दा’न करें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *