Press "Enter" to skip to content

भीषण गर्मी से राहत पाने को नहाने गए बच्चों के शव बरामद

दोपहर पबड़ा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बौधी बांध घाट पर डूबे दो बच्चों के शवों को 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए परिजनों के साथ कई बच्चियां स्नान करने के लिए आयी थी.

इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण मंझौल पंचायत 01 के वार्ड नंबर 14 कमला निवासी मो शमीम की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी एवं पबड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी मो मुराद का 20 वर्षीय पुत्र मो एरम रहमानी डूब गया.

स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंझौल पुलिस एवं अंचल प्रशासन के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव खोजने का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान प्रशासन की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. तथा शाम में पांच बजे से छह बजे तक लगभग एक घंटा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी.

अगले दिन शनिवार को एसडीआरएफ की दो टीम ने 9 बजे दिन से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. तथा लगभग 12 बजे दिन तक दोनों शवों को डूबे हुए स्थान से ही बरामद कर लिया. नदी से पहले लड़की का शव बरामद किया गया. वहीं कुछ देर बाद में लड़के का शव भी बरामद कर लिया गया.

सूत्रों की मानें तो नदी में चार लड़कियां डूब रही थीं. तभी वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी जान पर खेल कर नदी में डूब रहे तीन लड़कियों को बचाया. तथा चौथी लड़की को बचाने के क्रम में लड़की के साथ वह स्वयं भी डूब गया.

स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन से अपनी जान पर खेलकर नदी में डूब रही तीन लड़कियों की जान बचाने वाले मो एरम रहमानी को मरणोपरांत वीरता का राष्ट्रपति पुरस्कार देने की मांग की जा रही है. वहीं मंझौल थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *