मोतीपुर बाजार के हॉस्पिटल रोड स्थित एक गुमटीनुमा पान की दुकान से पुलिस ने अहले सुबह 12 वर्षीय बालक का शव दुकानदार की सूचना पर बरामद हुआ. शव की पहचान मोतीपुर नगर परिषद के वार्ड 16 निवासी विनोद पासवान के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये.

मौके से फॉरेंसिक टीम को बिजली का नंगा वायर भी मिला. आशंका जताई जा रही है कि कृष्णा कुमार की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. पोस्टमार्टम से शव वापस आने के बाद परिजनों ने शव को बच्चन पंडित के दुकान में रख दिया. दुकान में तोड़फोड़ की. रोकने गये तीन चौकीदारों के साथ मारपीट भी की.


मारपीट मे चौकीदार उमेश पासवान, ब्रह्मदेव राय, सुरेश राय और दिनेश राय जख्मी हो गये. सभी की चिकित्सा मोतीपुर पीएचसी में कराई गई है. इससे मोतीपुर बाजार में कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई. तोड़ फोड़ की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दुबारा पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. परिजनों को समझाया जिसके बाद परिजन शव को अपने साथ अंतिम संस्कार के लिए ले गये.


दुकानदार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ही बखरा निवासी बच्चन पंडित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसके पट्टीदार में शादी समारोह था. इसको लेकर वह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे. बुधवार को सुबह करीब सात बजे दुकान खोल कर अंदर जाना चाहा तो दुकान के अंदर देखा कि एक बच्चा मृत पड़ा हुआ है. तब वह इसकी जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस को दी.


थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के चेहरे और जांघ पर जख्म के के निशान थे. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.


Be First to Comment