मुशहरी छपरा मेघ पंचायत के बंकुल में विगत रात्रि हुई गोली मारकर हत्या के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. मृतक मिथलेश की हत्या के पीछे शराब की आपूर्ति से जुड़ा लेन-देन बताया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, अंशु कुमार ने होली के दौरान शराब की आपूर्ति कराने के लिए मिथिलेश से दो लाख रुपये लिए थे और वादा किया था कि वह डेढ़ गुना करके वापस कर देगा. मिथलेश ने अपना काम कर दिया, लेकिन अंशु ने पैसे नहीं लौटाए.


मृतक लगातार अंशु पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था. घटना वाले दिन शाम को भी मिथलेश ने अंशु से अपने पैसे लौटाने को कहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से एक साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया.


मृतक के सीने में गोली लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिन चार युवकों ने मृतक को निजी अस्पताल पहुंचाया, उनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. वे केवल मृतक को अस्पताल तक छोड़कर भाग गए. पुलिस इन चारों युवकों की तलाश में जुटी है.


शव का पोस्टमार्टम होने के बाद छपड़ा मठ स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया. मुखाग्नि मृतक के छोटे भाई विवेक कुमार ने दी. देर शाम मृतक के परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे.


Be First to Comment