बिहार विधानस’भा चुनाव 2020 में एनडीए के लिए प्रचा’र करने पहुंचे प्रधान’मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चार जनस’भाओं को संबो’धित किया। उनकी पहली सभा आरजेडी चीफ और प्रदेश के पूर्व मुख्य’मंत्री लालू प्रसाद यादव के गढ़ माने जाने वाले छपरा में हुई। यहां पर चुनावी रैली को संबोधि’त करते हुए प्रधानमंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज बिहार में एक तरफ डबल इंज’न की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं। उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज हैं। पीएम मोदी के इस वार पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि यह डबल इंज’न नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है।
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के बयान पर प’लटवार भी किया और साथ ही एक सवाल भी पूछा। लालू ने कहा, ‘यह डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन है। लॉक’डाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के वक्त डबल इंजन कहां था?’
छपरा की रैली को संबो’धित करते हुए प्रधान’मंत्री ने कहा कि आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सर’कार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युव’राज भी हैं। उनमें से एक तो जंगल
राज के युवराज भी हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवरा’ज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने परिवार’वाद को लेकर भी कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आज देश में एक तरफ लोक’तंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पि’त एनडीए का गठबंधन है तो दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबं’धन है।
प्रधानमंत्री ने दो-दो युव’राज की सज्ञा का इस्ते’माल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महाग’ठबंधन से मुख्य’मंत्री उम्मी’दवार तेजस्वी यादव के लिए किया।
प्रधान’मंत्री मोदी ने आज मोतिहारी में भी एक जनस’भा को संबो’धित किया। पीएम मोदी ने 2015 बिहार चुनाव के समय जनता से कहा था कि मोतिहा’री की चीनी मिल को शुरू करा कर आ’पके साथ चाय पियूंगा। इस वादे को याद दिलाते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी से मोति’हारी के चीनी मिल को लेकर भी सवाल पूछा और ट्वीट किया, ‘आदरणीय प्रधानमं’त्री जी ने 2014 में मोति’हारी की चुनावी सभा में कहा था कि वो मोति’हारी की बंद चीनी मिल को शुरू कर’वाकर अगली बार मोतिहारी आगमन पर उसमें बनी चीनी की ही चाय पिएंगे। प्रधान’मंत्री जी आज 6 वर्ष बाद मोतिहारी आए लेकिन उस बंद चीनी मिल एवं चाय के बारे में कुछ नहीं बोले?’
Be First to Comment