Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी ने कहा- नीतीश जी व मेरा कोई रिश्ते’दार राज’नीति में नहीं, विप’क्षी दलों के नेताओं को बताया परिवा’रवाद का पो’षक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश जी और मेरा कोई रिश्’तेदार राज’नीति में नहीं है। वहीं उन्होंने विपक्षी दलों को परिवार’वाद का पोषक और लोक’तंत्र का विरोधी बताया। कहा कि इन लोगों को समाज अथवा राज्य की चिंता नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने परिवा’र की चिंता है। जबकि एनडीए सबका साथ और सबका विश्वास के सिद्धां’त पर चल रहा है।

 

पीएम ने रविवार को बगहा, मोतिहा’री, समस्तीपुर और छपरा में चुनावी सभाओं को सं’बोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंग’लराज वालों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। कहा कि पहले चरण में ही स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर’कार बनाने का मन बना लिया है। जंगलरा’ज और एनडीए शासन में फर्क गिनाते हुए कहा कि जंगलरा’ज में बिहार की सड़कें खस्ताहाल थीं। एनडीए की सरकार बनी तो सड़क-पुल और रेल परियो’जनाओं से संपर्कता बढ़ी। एनडीए गरीबों के हित की बात करता है वहीं विपक्षी बिचौ’लियों के हित की बात करते हैं। जंगलराज अंधेरा वापस लाना चाहता है और एनडीए घरों को दुधिया बल्ब से प्रकाशित कर रहा है। उनलो’गों ने सूबे को दशकों तक तीन मेडिकल कॉलेज के भरोसे रखा। आज हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए काम हो रहा है।

 

पीएम ने कहा कि मतदा’न का महत्व जितना बिहारी जानता है उतना कोई नहीं। अगले चरण में और अधिक उत्साह से मतदान होगा। आत्म’निर्भर बिहार के रोड मैप की चर्चा करते हुए कहा कि अगली बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर’कार बनने पर इस दिशा में तेजी से काम होगा। मो’तिहारी मछलियों के मीठे पानी का बड़ा केंद्र बन सकता है। इसके लिए मत्स्य संपदा योजना की शुरु’आत बिहार से ही हुई है। यहां के सुगौ’ली चीनी मिल में इथेनॉल का हो रहा उत्पाद’न, जिसकी अभी काफी मांग है।

 

कहा कि इस बार यहां आना खास इसलिए है कि अयोध्’या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार यहां आये हैं। इस भूमि का जुड़ाव रामाय’ण के सृजन से है। उन्होंने कहा कि विकास के काम का भी विपक्ष के नेता विरोध करते हैं। आयु’ष्मान भारत, जनधन खाता, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्’वला गैस योजना आदि का विपक्ष ने मजाक उड़ाया जबकि जनता को इससे का’फी लाभ मिल रहा है। जंगलराज की विरासत व उसके युवराज बिहार के लोगों को शांति और विकास का माहौ’ल नहीं दे सकते हैं। वहीं फैक्ट्री बंद कराना वामपं’थ का इतिहास रहा है। कहीं इन्हें मौका मिला तो बिहार अपहरण और अपराध का फिर से केन्द्र बन जाएगा।

 

पीएम ने कहा कि महान समाज’वादी रघुवंश बाबू के साथ जंगल’राज के परिवार वालों ने कैसा व्यव’हार किया, यह बच्चा-बच्चा जानता है। जो स्वार्थ में ऐसे कर्मयो’गी का अप’मान करते हैं, वे दूसरे को सम्मान क्या देंगे। बौखला’हट में अपने ही कार्यकर्ता’ओं का हाथ खींच कर बाहर फेंक रहे हैं। ग’रीबों का दर्द उन्हें नहीं दिखता। वे बिहार के वीरों के शौर्य की कद्र नहीं करते जबकि हाल ही में पड़ो’सी देश ने पु’लवामा की हकी’कत को स्वीकार किया है।

 

मां-बहनों-बेटियों की भू’मिका बड़ी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्म’निर्भर बिहार में मां-बहनों, बेटियों की बड़ी भूमिका होगी। जीविका दीदि’यों का विस्तार किया जा रहा है। ऐसी स्वयंसे’वियों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। बेटियों की पढ़ाई से लेकर कमाई तक के हर प्रया’स में मां-बहन-बेटी जुड़ी हैं। उनका आशी’र्वाद एनडीए के साथ है। बिहार को आत्म’निर्भर बनाने के लिए, बीमारू होने से बचाने के लिए हर वोट एनडीए को अर्थात भा’जपा, जदयू, हम और वीआईपी प्रत्याशि’यों को ही मिलना चाहिए।

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *